ShareThis

Gmail Without Internet:बिना इंटरनेट के कैसे करें Gmail का इस्तेमाल

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई कैसे बिना इंटरनेट के जीमेल का इस्तेमाल कर सकता है वो भी ईमेल और चैटिंग दोनों के लिए। आपको लग रहा होगा कि ये कोई मजाक है, लेकिन जनाब ये मजाक नहीं बल्कि एक ट्रिक है। इस ट्रिक की मदद से आपके कम्प्यूटर पर इंटरनेट न चल रहा हो तब भी जीमेल खुल जाएगा।

बिना इंटरनेट के जीमेल इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहली शर्त आपके कम्प्यूटर में क्रोम वेब ब्राउजर का होना है। इस ब्राउजर के बिना आप इस ट्रिक का फायदा उठाकर बिना इंटरनेट के जीमेल नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे।





क्रोम वेब ब्राउजर में जीमेल ऑफ लाइन वेब एप्लीकेशन द्वारा आप अपने ईमेल एकाउंट को बिना इंटरनेट यानी ऑफ लाइन भी यूज कर सकते हैं।






ऑफ लाइन जीमेल का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम वेब ब्राउजर में जीमेल ऑफ लाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी। इसके बाद ही आप इस ट्रिक का फायदा उठा सकेंगे।






बिना इंटरनेट जीमेल यूज करने के लिए ऑफ लाइन एप्लीकेशन यहां डाउनलोड करें। https://chrome.google.com/webstore/detail/ejidjjhkpiempkbhmpbfngldlkglhimk?utm_source=chrome-ntp-icon






वैसे तो ऑफ लाइन जीमेल एकाउंट का इस्तेमाल आप खुद के कम्प्यूटर-लैपटॉप या किसी साइबर कैफे या फिर किसी दूसरे के सिस्टम पर भी कर सकते हैं, लेकिन यूजर्स को ऐसा करने से बचना चाहिए। दूसरे के सिस्टम पर ऑफ लाइन जीमेल एकाउंट खोलने पर आपके जाने के बाद आपकी ईमेल कोई भी खोल सकता है।






गूगल क्रोम में कैसे फ्री इंस्टॉल होगा जीमेल प्लग इन सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर में जीमेल ऑफ लाइन प्लगइन डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के लिए बस आपको ऐड टू क्रोम ऑप्शन में क्लिक करना होगा।









अगले चरण में जीमेल ऑफ लाइन को एक्सेस करने के लिए जीमेल आइकॉन पर क्लिक कर उसे ओपन करें। ओपन होने पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन इन करें। सारी प्रक्रिया को सही से पूरा करने के बाद आप ऑफ लाइन जीमेल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Google Vs. Apple:शेयर मार्किट मे कौन है आगे?


google shares,google vs apple,google apple shares


गूगल के शेयरों में उछाल और ऐपल के शेयरों में गिरावट देखी गई है.
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दुनिया की दो दिग्गज कंपनियों को लेकर निवशकों की धारणा में व्यापक बदलाव आया है.
आईफ़ोन और आईपॉड की ज़ोरदार ब्रिक्री के बाद, कुछ समय पहले तक 'ऐपल' वॉल स्ट्रीट पर निवेशकों की पहली पसंद हुआ करती थी.
लेकिन शेयर बाज़ार में उसके शेयरों में उल्लेखनीय गिरावट देखी जा रही है.
इस बीच ऐसा लग रहा है कि 'गूगल' ऐसी कंपनी से भिड़ने की तैयारी में है जो निवेशकों की नज़र में थोड़ा ग़लत कर सकती है.

Google Vs. Apple:शेयर मार्किट मे कौन है आगे?

उतार-चढ़ाव:
इस साल पांच मार्च को ऐपल के शेयरों में इस साल की सबसे अधिक गिरावट देखी गई. उसके बाद से इसमें मामूली सुधार देखा गया है. वहीं पिछले छह महीनों में कंपनी के बाज़ार मूल्य में क़रीब 50 फ़ीसदी की गिरावट आई है.
गूगल के शेयर दूसरे रास्ते पर बढ़ रहे हैं, मार्च के शुरू में ये अपने सर्वाधिक ऊंचाई पर थे और हाल के दिनों में उनमें उससे नीचे कारोबार नहीं हुआ है.
बीजीसी फ़ाइनेंशियल के तकनीकी विश्लेषक कॉलिन गिलिस कहते हैं, ''गूगल का चढ़ना ऐपल को आइना दिखाने जैसा है.''
गिलिस का मानना है, "निवेशकों की नज़र भविष्य में राजस्व बढ़ाने के स्रोतों पर है, ऐसा लगता है कि गूगल के पास विचारों की भरमार हैं, जो आने वाले समय में उसके लिए पैसों की बरसात कर सकते हैं, वहीं ऐपल के बारे में यह पता नहीं चल पा रहा है कि भविष्य में उसके पास पैसा कहां से आएगा."
वह कहते हैं, ''रहस्यमय बने रहना ऐपल के लिए ऐतिहासिक रूप से सकारात्मक था. लेकिन अब यह नकारात्मक हो रहा है.''
निश्चित रूप से इससे शेयरधारकों का विश्वास डिगा है, आने वाले दिनों में यह समस्या और गहराती जाएगी.
सलाह देने वाली फर्म 'फ़ॉरेस्टर रिसर्च' के जेम्स मैक्वि कहते हैं, ''ऐपल का यह दुख एक बड़े मुद्दे को दर्शाता है.''
वह कहते हैं,''उपकरण बहुत दिन तक नहीं रहेंगे. महत्वपूर्ण यह है कि आपका अपने ग्राहकों के साथ संबंध कैसा है.''
आईट्यून म्यूजिक लाइब्रेरी और मोबाइल के लिए बेचे जा रहे एप्लीकेशन की सफलता का उदाहरण देते हुए वे कहते हैं, ''ऐपल और अच्छा कर सकता है.''

बढ़ता मुनाफ़ा:
जेम्स मैक्वि कहते हैं कि समस्या सॉफ़्टवेयर और सेवाओं के साथ है, जबकि आईफ़ोन और आईपॉड की ब्रिक्री से मुनाफ़े में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, इस वजह से पिछले साल ऐपल के शेयरों में अभूतपूर्व उछाल आया था.
वह कहते हैं,''निवेशकों ने शेयरों को ऊंचाई पर इसलिए पहुंचाया क्योंकि वे ऐपल के उपकरणों के जादू में विश्वास करते हैं, लेकिन यह धुंधला पड़ने की शुरुआत जैसा लगता है.''
'एंडर्स एनालिसिस' के बेनेडिक्ट इनवास कहते हैं, ''ऐपल का बाज़ार स्थिर है और इसके मुनाफ़े का दो तिहाई हिस्सा मोबाइल हैंडसेट की बिक्री से आ रहा है.'' इनवास इसके शेयरों के भाव में आ रही गिरावट को पहचानते हैं.
ऐपल के आईफ़ोन के बाजा़र में सबसे महंगा होने की ओर इशारा करते हुए वे कहते हैं कि बुनियादी सवाल यह है कि आने वाले कुछ सालों में कितने लोग 650 डॉलर का फ़ोन खरीदेंगे.
साल 2010 में ऐपल के राजस्व में क़रीब दोगुना बढोतरी हुई थी, 2011 में भी ऐसा ही हुआ, लेकिन 2012 में यह मुश्किल से 40 फ़ीसदी ही बढ़ पाया. अब यह 156 अरब डॉलर है.

भविष्य पर नज़र
गूगल ग्लास प्रोजक्ट पर काम कर रहा है.
अब यह देखते हैं कि इसने गूगल को कहॉं छोड़ा है.वह स्मार्टफो़न में अच्छा काम कर रहा हैं, बाज़ार के निचले छोर पर उसके एंड्रायड नाम के साफ़्टेवयर को उल्लेखनीय सफलता मिली है.
एंड्रायड आधारित हैंडसेट अलग-अलग निर्माता बनाते हैं. इसके बाद भी वह अधिकांश मुनाफा बटोर रहा है.
गूगल इससे सीधे पैसा नहीं बनाता है, क्योंकि वह मुफ्त में मिलता है. लेकिन वह इसका उपयोग करने वालों के लिए उसे लॉक कर देता है.
गूगल का मुख्य आधार सर्च इंजन है, उसने जीमेल, गूगल प्लस और गूगल प्ले जैसे वेब आधारित उत्पादों से लोगों के डिजिटल जीवन में महत्वपूर्ण जगह बनाई है. यह आईट्यून का जवाब है.
लेकिन 'बीजीसी फ़ाइनेंशियल' के गिल्स के लिए गूगल के शेयरों में आए उछाल के लिए यह मुख्य कारण नहीं है. उनका मानना है कि कंपनी व्यापार के नए इलाकों से अधिक पैसा बना रही है. इसके लिए वह गूगल की वीडियो सेवा यू ट्यूब का उदाहरण देते हैं.
इसके अलावा गूगल के ग्लास प्रोजेक्ट को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है, इससे वह अधिक समय तक पैसा बना सकता है. गूगल इंटरनेट से जुड़े एक चश्में पर काम कर रहा है.
निवेशकों का ध्यान इस बात पर है कि वे ऐसा क्या कर रहे हैं जिससे तीन से पांच साल तक पैसा कमाया जा सकता है.

फेसबुक से फोटो और विडियो डाउनलोड करने का तरीका


आजकल हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है। अपनी लगभग हर म्युमेंट की फोटो फेसबुक पर अपलोड करते है, ताकि उनके फ्रेंड उन्हें देख सके कभी कभी इन सब फोटो को हमे अपने कंप्यूटर में सेव रखना पड़े या फिर सारी फोटो को किसी को मेल करना पड़े तो आप में से अधिकतर लोग या तो एक एक करके फोटो सेव करते होंगे या फिर कुछ लोग जानकारी न होने के कारण इन फोटो को सेव ही नहीं कर पाते।

आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है। जिन्हें फेसबुक से सारी फोटो सेव करनी नहीं आती। आज मैं आपको एक ऐसी साईट पर लेकर चलता हु। जो आपके फेसबुक के सारे फोटो को या फिर किसी खास एलबम के फोटो को चुटकी बजाते ही आपके सिस्टम में सेव कर देगी।

अगर आप अपने फेसबुक की फोटो एलबम को अपने कंप्यूटर में सेव करना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके इस बेहतरीन साईट पर जा और लॉग इन पर क्लीक करके अपनी फेसबुक आईडी डाले। लॉग इन होने के बाद लेफ्ट साईट में Find My Photos & Videoes पर क्लीक करे। क्लीक करते ही आपके सामने आपकी फेसबुक आईडी की सारी फोटो और विडियो आ जाएगी।

अगर आप चाहो तो सारी फोटो और विडियो एक साथ डाउनलोड कर सकते हो वरना ऊपर की साईट आपको ALBUMS का ओप्शन्स दिखेगा। जिस पर क्लीक करके आप अपनी पसंद की एलबम सलेक्ट करे। एलबम खुलने के बाद सारी फोटो को सलेक्ट करे।
 इसके बाद ऊपर दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लीक करके फोटो को डाउनलोड कर ले। इस तरह आप फेसबुक की फोटो और विडियो डाउनलोड कर सकते हो। वेसे अगर आप चाहो तो इस साईट के द्वारा आप अपने किसी भी फ्रेंड के फोटो भी डाउनलोड कर सकते हो बहुत ही आसानी से। बस आपको इसके साईट बार में दिए गये किसी भी फ्रेंड पर क्लीक करना है। क्लीक करते ही आपके सामने आपके फ्रेंड के फोटो एलबम भी आ जाएगी जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार डाउनलोड कर सकते हो।.

Nokia Lumia 920 Review: जानिये क्या ख़ास है इस लुमिया 920 में?


नोकिया लूमिया 920 में बहुत कुछ ऐसा है, जो इंडस्ट्री के लिए एकदम नया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, वायरलेस चार्जिंग है। इसमें ऐसी टचस्क्रीन है, जिसे दस्ताने पहनकर भी यूज किया जा सकता है। इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट आज मार्केट में मिल रहे हर फोन से सबसे ज्यादा है।

लूमिया 920 कई रंगों में आता है। इसका डिजाइन लूमिया 800/900 जैसा ही यूनिबॉडी पॉलिकार्बोनेट वाला है। 189 ग्राम का यह लूमिया वजनदार लगता है, क्योंकि 5.5 इंच वाला गैलक्सी नोट 2 भी 183 ग्राम का है। कर्व्ड डिजाइन की वजह से इसे हाथों में रखना आसान है। 4.5 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले (1280X768 रिजॉल्यूशन) से व्यूइंग ऐंगल शानदार और कलर जानदार हैं। इसमें नोकिया के क्लीयरब्लैक का यूज किया गया है। यह लूमिया को महंगे फोन के सुपर एमोलेड जैसा डिस्प्ले देता है।

इसका सबसे अच्छा फीचर कार्ल जेइस ऑप्टिक्स और फ्लोटिंग लेंस टेक्नॉलजी से लैस 8 मेगापिक्सल का प्योरव्यू कैमरा है। इस पर कम लाइट में भी जानदार स्टिल फोटो आते हैं। ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की वजह से फोन पर रिकॉर्ड किए जाने वाले विडियो में कम-से-कम ब्लर और शेक होता है। अगर हम कहें कि लूमिया 920 में इसके सेगमेंट का बेस्ट कैमरा है, तो गलत नहीं होगा।

विंडोज8 से लैस यह फोन मक्खन की तरह स्मूद काम करता है। इसमें कोई स्लोडाउन नहीं होता, यह हैंग नहीं करता और मल्टिटास्किंग में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती। नोकिया के प्री-लोडेड ऐप्स नोकिया ऐप्स, ड्राइव और म्यूजिक इस गैजेट का पूरा मजा दिलाते हैं। इस विंडोज8 फोन में दिक्कत सिर्फ इतनी है कि इस पर ऐंड्रॉयड और आईओएस जितने ऐप्स नहीं हैं।

फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल जाती है। हमें लगता है कि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है।इतनी ही कीमत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 खरीदा जा सकता है। इसमें बड़ा डिस्प्लेबेहतर बैटरी लाइफ औरबेहतर ऐप्स इकोसिस्टम है। कुल मिलाकर लूमिया 920 का परफॉर्मेंस लगभग हर मामले में शानदार है। इसेआज का सबसे अच्छा विंडोज फोन का खिताब दिया जा सकता है।

Specifications: 
4.5 इंच का क्लीयरब्लैक डिस्प्ले, 1280X768 पिक्सल का रिजॉल्यूशन, 1.5 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 8 मेगापिक्सेल प्योरव्यू कैमरा, विंडोज फोन8, 183 ग्राम वजन, 2000 मिलीएंपीयर की बैटरी

Pros:
सुंदर डिस्प्ले, शानदार बिल्ड क्वॉलिटी, बेस्ट कैमरा फोन में एक, वायरलेस चार्जिंग

Cons:
पर्याप्त एप्स नहीं, औसत ऑडियो आउटपुट, एक्सपैंडेबल स्टोरेज नहीं, कोई टीवी आउट नहीं 

Increase Internet Speed: इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाये सरल तरीके से


Increase Internet Speed,speed up internet,make internet faster

अगर आप भी लाखो लोगो की तरह अपने इन्टरनेट की स्पीड से परेशान है या अकसर वेबसाइट न खुलने की समस्या से झूझते रहते है? अब अपनी इस प्रॉब्लम को अलविदा कह दीजिये अब अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट सेवा प्रदाता के DNS को बदलकर इन्टरनेट की स्पीड को बढाइये !

DNS होता क्या है?
इसकी फुल फॉर्म है - डोमेन नेमिंग सिस्टम(Domain Naming System) ! यह Name Resolution के काम आता है यानी के अगर हमे IP to Name या फिर Name to IP access करनी है तो हमे DNS की जरूरत पढ़ती है यह एक Open प्रोटोकॉल हैं जिसे सभी मशीन यूज करती है.

Increase Internet Speed: इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाये



Top 5 DNS Servers For Public Usage:

1. Google DNS : -
        8.8.8.8
        8.8.4.4

2. Open DNS :-
        208.67.222.222
        208.67.220.220

3. Norton DNS :-
        198.153.192.1
        198.153.194.1

4. Scrub IT :-
        67.138.54.100
        207.225.209.66

5. DNS Advantage :-
         156.154.70.1
         156.154.71.1


----------------------------------------------------------------------------------------------------


अब  देखते हैं की अपने कंप्यूटर में DNS  कैसे बदलें:-

*अगर आपके कंप्यूटर में विंडोज एक्सपी है तो :
  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल में जाइये फिर Network and Internet Connections फिर Network Connections पर जाइये 
  2. यहाँ अपने वर्तमान कनेक्शन पर राईट क्लिक करें और Properties  विकल्प का चुनाव करें .
  3. यहाँ Internet Protocol (TCP/IP),पर और उसके बाद  Properties पर क्लिक करें
  4. एक नयी विंडो खुलेगी इसमें नीचे के खंड में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
  5. Obtain DNS server address automatically और Use the following DNS server addresses
  6. इसमें Use the following DNS server addresses का चुनाव करें . 
  7. अब Preferred DNS server और  Alternate DNS server में अपनी पसंद के DNS  लगा दें . .

जैसे 8.8.8.8
और 8.8.4.4





*windows 7 है तो:-  
  1. कंट्रोल पैनल से Network and Internet फिर  Network and Sharing Center फिर  Change Adapter Settings पर जाएँ .
  2. अब अपने वर्तमान Local Area Connection या  Wireless Network Connection पर राईट क्लिक करें और का Properties विकल्प चुने .
  3. यहाँ Networking tab में  Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4) पर डबल क्लिक करें . 
  4. एक नयी विंडो खुलेगी इसमें नीचे के खंड में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
  5. Obtain DNS server address automatically और Use the following DNS server addresses
  6. इसमें Use the following DNS server addresses का चुनाव करें . 
  7. अब Preferred DNS server और  Alternate DNS server में अपनी पसंद के DNS  लगा दें 

जैसे 8.8.8.8

और 8.8.4.4




Windows 8 Introduction For Beginners In Hindi


सबसे पहले तो ये बता दू की windows8 एक नया Oprating System है और microsoft ने इसमें बहुत सारे changes किये है तो आइये जानते है उन changes के बारे में! आगे बढ़ने से पहले तो ये जान लीजिये की windows 8 एक यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है इसे थोड़ी सी प्रैक्टिस के बाद बढ़ी ही आसानी से समझा जा सकता है. लेकिन अगर आपको इसे deeply समझना है तो आपको इसमें थोड़ी मेहनत तो करनी ही होगी! तो जानते है क्या ख़ास है इस ऑपरेटिंग सिस्टम में.

Windows 8 Introduction For Beginners In Hindi

learn windows 8,windows 8 starter guide,how to use windows 8,windows 8 introduction

1.Start Menu Gone Metro UI Come:
windows 8 में स्टार्ट मेनू की जगह स्टार्ट स्क्रीन को लाया गया है. इसका मतलब आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पे ही सारे प्रोग्राम्स शो होंगे जो की लगातार update होती रहती है.

2.Touch Compatible:
क्यूंकि windows 8 को Touch Devices को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसलिए,windows 8 को बिना कीबोर्ड और माउस के भी एक्सेस किआ जा सकता है. इसलिए आजकल windows phones का मार्किट में ट्रेंड है. लेकिन आप इसे एक Normal Desktop की तरह भी चला सकते है

3.Cloud computing:
windows 8 cloud computing को ध्यान में रखकर बनाया गया है,windows 8 में क्लाउड फीचर पहले से ही मोजूद है यानी के आप अपने कंप्यूटर पर रखी हुई applications को ऑपरेट कर सकते है जिस तरह आप अपने बाकी अप्प्स को रन करते है! Ex:- अगर आपको ट्विटर access करना है तो ट्विटर का आइकॉन आपकी स्टार्ट स्क्रीन पे ही मिल जायगा!

4.Backword Compability:
windows 8 में windows 7 की तरह एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिसे हम बैकवर्ड कोम्पबिलिटी के नाम से जानते है. इसके द्वारा हम प्रोग्राम्स को उसी तरह चला सकते है जिस तरह से हम उन प्रोग्राम्स को windows 7 या windows XP में चलाते थे.

Make Free Website: फ्री में वेबसाइट बनाये Indiagetonline की तरफ से

free website,get free website,free domain name,free .in domain name,indiagetonline review


अगर आप भी अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है तो गूगल लाया है आपके लिए एक फ्री ऑफर जिसके जरिये आप भी अपनी एक वेबसाइट बना सकते है वो भी बिलकुल free! ये काफी लाभकारी साबित हो सकता है उन bloggers के लिए जोकि custom Domain नही खरीद पाते! या अगर आप अपने बिसनेस को ग्रो करवाना चाहते है तब भी आपको एक वेबसाइट चाहिए होती है तो बेहतर है की वर्ल्ड के No.1 ब्रांड से ही ली जाए और खासकर तब जबकि free में मिल रही हो.

आइये जानते है इसकी कुछ खासियत:
1..ना कोई स्पैम
2..ना कोई छुपी शर्त
3.एकदम फ्री में वेबसाईट वो भी .in Domain के साथ ..पूरे एक साल के लिए | ये अवसर आपके लिए लाया है  Indiagetonline, गूगल(Google), होस्टगेटर (HostGator.in), और आईसीआईसी बैंक(ICICI Bank) और FIS ME (Federation of Indian Micro & Small and Medium Enterprises) के सहयोग से ही ये सम्भव हो पाया है
!



सर्विसेज जो आपको दी जायेंगी फ्री!
1. एक साल के लिए बिलकुल फ्री, डोमेन बिलकुल आपका हो जायेगा ..आप चाहे तो इसे 60 दिनों बाद किसी Webhosting Provider से चेंज कर सकते हैं |

2. रजिस्ट्रेशन के समय आपसे पहचान के तौर पर PAN नंबर माँगा जायेगा |

3. पहले से ही बने हुए वेबसाइट डिजाईन

4. 24X7 कस्टमर सपोर्ट आपको मिलेगा |


टोल फ्री नंबर
1800-266-3000
वेबसाइट : www.indiaonline.com
ईमेल : gibosupport@hostgator.in
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...