ShareThis

Increase Internet Speed: इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाये सरल तरीके से


Increase Internet Speed,speed up internet,make internet faster

अगर आप भी लाखो लोगो की तरह अपने इन्टरनेट की स्पीड से परेशान है या अकसर वेबसाइट न खुलने की समस्या से झूझते रहते है? अब अपनी इस प्रॉब्लम को अलविदा कह दीजिये अब अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट सेवा प्रदाता के DNS को बदलकर इन्टरनेट की स्पीड को बढाइये !

DNS होता क्या है?
इसकी फुल फॉर्म है - डोमेन नेमिंग सिस्टम(Domain Naming System) ! यह Name Resolution के काम आता है यानी के अगर हमे IP to Name या फिर Name to IP access करनी है तो हमे DNS की जरूरत पढ़ती है यह एक Open प्रोटोकॉल हैं जिसे सभी मशीन यूज करती है.

Increase Internet Speed: इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाये



Top 5 DNS Servers For Public Usage:

1. Google DNS : -
        8.8.8.8
        8.8.4.4

2. Open DNS :-
        208.67.222.222
        208.67.220.220

3. Norton DNS :-
        198.153.192.1
        198.153.194.1

4. Scrub IT :-
        67.138.54.100
        207.225.209.66

5. DNS Advantage :-
         156.154.70.1
         156.154.71.1


----------------------------------------------------------------------------------------------------


अब  देखते हैं की अपने कंप्यूटर में DNS  कैसे बदलें:-

*अगर आपके कंप्यूटर में विंडोज एक्सपी है तो :
  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल में जाइये फिर Network and Internet Connections फिर Network Connections पर जाइये 
  2. यहाँ अपने वर्तमान कनेक्शन पर राईट क्लिक करें और Properties  विकल्प का चुनाव करें .
  3. यहाँ Internet Protocol (TCP/IP),पर और उसके बाद  Properties पर क्लिक करें
  4. एक नयी विंडो खुलेगी इसमें नीचे के खंड में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
  5. Obtain DNS server address automatically और Use the following DNS server addresses
  6. इसमें Use the following DNS server addresses का चुनाव करें . 
  7. अब Preferred DNS server और  Alternate DNS server में अपनी पसंद के DNS  लगा दें . .

जैसे 8.8.8.8
और 8.8.4.4





*windows 7 है तो:-  
  1. कंट्रोल पैनल से Network and Internet फिर  Network and Sharing Center फिर  Change Adapter Settings पर जाएँ .
  2. अब अपने वर्तमान Local Area Connection या  Wireless Network Connection पर राईट क्लिक करें और का Properties विकल्प चुने .
  3. यहाँ Networking tab में  Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4) पर डबल क्लिक करें . 
  4. एक नयी विंडो खुलेगी इसमें नीचे के खंड में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
  5. Obtain DNS server address automatically और Use the following DNS server addresses
  6. इसमें Use the following DNS server addresses का चुनाव करें . 
  7. अब Preferred DNS server और  Alternate DNS server में अपनी पसंद के DNS  लगा दें 

जैसे 8.8.8.8

और 8.8.4.4




0 comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...