फ्री डाउनलोड करें कोई भी लेटेस्ट सॉफ्टवेर।
कई बार हमें अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के लिए जरुरी सॉफ्टवेर की जरूरत होती है। इसके लिए ज्यादातर लोग इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट पर चले जाते है और सॉफ्टवेर डाउनलोड करने की कोशिस करते है, पर कई सारे लिंक्स की वजह से समझ में नहीं आता है की असल डाउनलोडईंग केसे होगी। अगर आप आसानी से तरह तरह के सॉफ्टवेर आसानी से डाउनलोड करना चाहते है,तो आप यहाँ क्लिक करे इस के होमपेज पर आप को पॉपुलर सॉफ्टवेर , ब्राउज़र एंड प्लगइन्स , एंटी मैलवेयर , ऑडियो -विडियो, ड्राइवर और फाइल शेयरिंग के कई विकल्प मिलेंगे। किसी भी सॉफ्टवेर पर क्लिक करने पर दाई और लेटेस्ट वेर्जन डाउनलोड का विकल्प नजर आता है।इस पर आप के कम के ज्यादातर सॉफ्टवेर मोजूद है।और इनको डाउनलोड करना भी आसन है।
0 comments:
Post a Comment